
Mithali Raj से विवाद के चलते किया गया था बाहर, अब फिर महिला टीम के कोच बने Ramesh Powar
Zee News
पूर्व स्पिनर रमेश पोवार (Ramesh Powar) को गुरुवार को डब्ल्यू वी रमन (WV Raman) की जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. पोवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके हैं.
नई दिल्ली: पूर्व स्पिनर रमेश पोवार (Ramesh Powar) को गुरुवार को डब्ल्यू वी रमन (WV Raman) की जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. पोवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन 2018 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया था. पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने इस पद के लिए मौजूदा कोच डब्ल्यू वी रमन के अलावा आठ उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद पोवार (Ramesh Powar) के नाम की सिफारिश की. बीसीसीआई (BCCI) से जारी बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई रमेश पोवार को भारतीय टीम के प्रमुख कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करता है. बीसीसीआई ने इस पद के लिए विज्ञापन दिया था और 35 से अधिक आवेदन प्राप्त किए थे.’More Related News
