
Minimum Support Price: सरकार ने रबी की फसलों पर बढ़ाई MSP, तोमर बोले- एमएसपी बंद करने की कुछ लोग फैला रहे गलत सूचना
ABP News
Minimum Support Price: सरकार ने चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दी. सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
Minimum Support Price: देश में तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल से किसानों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों की मांग इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की है. इस बीच सरकार की ओर से किसानों को तोहफा दिया गया है और रबी की फसल की एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'कुछ लोग यह गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) बंद कर दिया जाएगा. इसके विपरीत कृषि कानूनों के लागू होने के बाद एमएसपी पर फसलों की खरीद और एमएसपी की दर लगातार बढ़ रही है.' बता दें कि सरकार ने आज चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. सरकार की इस पहल का उद्देश्य इन फसलों की खेती के साथ-साथ किसानों की आय को बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया.More Related News
