
Milkha Singh Death: अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने मिल्खा सिंह के निधन पर जताया दुख, कही ये बात
ABP News
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने धावक मिल्खा सिंह के निधन पर दुख जताया है. अमिताभ बच्चन ने उन्हें भारत का गौरव बताया जबकि अक्षय ने उनका किरदार नहीं निभा पाने पर मलाल जताया.
भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह 91 साल के थे. मिल्खा सिंह को 3 जून अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनका ऑक्सीजन लेवेल कम होने की वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 1958 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन रहे मिल्खा सिंह प्यार से 'फ्लाइंग सिख' के नाम से भी जाना जाता है. उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के निधन के पांच दिन बाद उनका भी निधन हुआ. मिल्खा सिंह के निधन पर अब तक प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, रवीना टंडन समेत कई सेलेब्स दुख जता चुके हैं. अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.More Related News
