
MIG 21 Crash: पैतृक गांव पहुंचा पायलट अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर, पिता बोले- मिग 21 विमानों को बंद करे सरकार
ABP News
पंजाब में मिग-21 विमान क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले पायलट अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर उनके आवास मेरठ पहुंचाया गया. इसके बाद बागपत में उनके पैतृक गांव में उनके पार्थिव शव को ले जाया गया.
मेरठ. पंजाब के मोगा में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले पायलट अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह हिंडन एयरबेस स्टेशन से मेरठ स्थित गंगासागर में उनके आवास पर पहुंचा. मेरठ में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को बागपत में पायलट के पैतृक गांव पुसार के लिए ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वायुसेना के अधिकारी पार्थिव शरीर को लेकर आए. पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए विशेष वाहन से उतारा गया जिसे देखकर परिवार के सदस्यों की आंखे भर आईं और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था. अभिनव चौधरी के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में लाया गया और उसी वाहन से गांव की ओर रवाना हुए. पिता सत्येंद्र चौधरी को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दूसरी गाड़ी में लाने की तैयारी थी, लेकिन पिता ने वायुसेना अधिकारियों से कहा कि वह बेटे के साथ ही जाएंगे.More Related News
