
Microsoft Internet Explorer की जगह लेगा Microsoft Edge
Zee News
Microsoft ने अपने मशहूर और लंबे समय से काम कर रहे वेब ब्राउजर को अलविदा कहने जा रहा है. Microsoft का यह ब्राउजर बीते 25 सालों से काम कर रहा था. Microsoft Internet Explorer अगले साल बंद हो जाएगा. एक दौर में यह Microsoft का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउजर था.
नई दिल्ली: Microsoft ने अपने मशहूर और लंबे समय से काम कर रहे वेब ब्राउजर को अलविदा कहने जा रहा है. Microsoft का यह ब्राउजर बीते 25 सालों से काम कर रहा था. Microsoft Internet Explorer अगले साल बंद हो जाएगा. एक दौर में यह Microsoft का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउजर था. इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे सिर्फ अगले साल तक चला पाएंगे. इसके बाद इसकी जगह नया Microsoft Edge लेगा. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने ब्लॉग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 15 जून, 2022 को विंडोज 10 के कुछ वर्जन के लिए सपोर्ट से बाहर कर दिया जाएगा. Microsoft Internet Explorer ने 2003 तक लगभग 95 प्रतिशत उपयोग हिस्सेदारी हासिल कर ली थी. Microsoft Edge माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि Edge में आपको dual engine का एडवांटेज मिलता है, जो legacy और मॉडर्न दोनों वेबसाइट को सपोर्ट करता है. ’ Edge ब्राउजर की सिक्योरिटी के बारे में भी Microsoft काफी कुछ कहता है. कंपनी ने लिखा, ‘करीब 579 पासवर्ड अटैक हर सेकंड होते हैं. आपको ऐसा ब्राउजर चाहिए, जो इस चैलेंज को झेल सके. Windows 10 पर Microsoft Defender SmartScreen के साथ Microsoft Edge फिशिंग अटैक और मैलवेयर के खिलाफ हाइएस्ट-रेटेड प्रोटेक्शन देता है. कंपनी के मुताबिक, Edge ब्राउजर में बेहतर कम्पैटिबिलिटी है.More Related News
