
Microsoft के कर्मचारियों ने खोले Bill Gates के कई राज, दूसरों की Wife पर भी रहती थी अरबपति की नजर
Zee News
एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि बिल गेट्स अक्सर अपने कर्मचारियों के सुझावों का मजाक उड़ा देते थे. खासकर महिलाओं से मिलने वाले सुझाव उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आते थे. हालांकि, महिला कर्मचारियों के प्रति उनका एक खास आकर्षण था. उन्होंने कई महिलाओं को डिनर आदि के लिए आमंत्रित भी किया था.
वॉशिंगटन: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft Founder Bill Gates) पर उनके चार कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इन कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस में गेट्स की छवि एक ऐसे कट्टर बॉस की थी, जिसे किसी के सुझाव पसंद नहीं आते. कर्मचारियों के मुताबिक, जब भी उन्हें कोई सुझाव दिया जाता, तो अधिकांश मामलों में उनका जवाब होता, ‘ऐसा बेवकूफी वाला आइडिया मैंने पहले कभी नहीं सुना’. इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट के इन कर्मियों का यह भी दावा है कि बिल गेट्स ने कई महिला स्टाफ और पत्रकारों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाये हैं. डेली मेल ने ‘इनसाइडर’ की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि बिल गेट्स (Bill Gates) को हॉट-टेम्पर्ड बॉस माना जाता है. 1975 में बचपन के दोस्त पॉल एलन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना के कुछ वक्त बाद से ही गेट्स का मिजाज ऐसा हो गया था. माइक्रोसॉफ्ट के एक पूर्व एग्जीक्यूटिव ने कहा कि बिल गेट्स के साथ मीटिंग का मतलब था बेमतलब की डांट खाना. वो किसी की नहीं सुनते थे, इसलिए मैं उनके साथ मीटिंग में जाने से बचने की कोशिश करता था.More Related News
