
Mi 11 Lite Sale: सबसे पतले और हल्के फोन Mi 11 Lite की पहली सेल आज, सिर्फ इतनी है कीमत
ABP News
Mi 11 Lite की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस सेल में फोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा.
हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए Mi 11 Lite स्मार्टफोन की आज पहली सेल है. इस फोन को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर इस फोन का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे तो आप आज इसे ऑर्डर कर सकते हैं. फोन की सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू की जाएगी. कंपनी के दावे के मुताबिक इस सबसे पतले फोन पर सेल में कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे. आइए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. कीमत और ऑफर्सMi 11 Lite स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि फोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 23,999 रुपये तय की गई है. इस फोन का पेमेंट अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी अवेलेबल है.More Related News
