
MG ZS पेट्रोल SUV का उत्पादन के लिए तैयार मॉडल नज़दीक से दिखा
NDTV India
MG ZS पेट्रोल SUV का टैस्ट मॉडल अब भी पूरी तरह स्टिकर्स से ढंका हुआ था, फिर भी कार के कुछ अहम पुर्ज़े देखने को मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...
हमने पहले आपको कई बार बताया है कि MG मोटर इंडिया ZS SUV का पेट्रोल मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी पहले से भारत में इस SUV का बैटरी से चलने वाला पूरी तरह इलेक्ट्रिक मॉडल MG ZS EV बेच रही है जिसे अब सामान्य पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा. अफवाहों की मानें तो नई SUV का नाम MG ऐस्टर होगा. MG ने SUV को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था जिसके बाद से इसके लॉन्च का इंतज़ार किया जा रहा है. हाल में नई SUV परीक्षण के दौरान नज़र आई है जिसकी फोटो ऑनलाइन सामने आई हैं. इस बार कार को पास से देखा गया है और यह उत्पादन के लिए तैयार मॉडल दिख रहा है.More Related News
