
MG मोटर ने दोबारा शुरू की 'MG केयर ऐट होम' नाम की घर पहुंच सुविधा
NDTV India
बढ़ती मांग को देखते हुए इस सुविधा को दोबारा शुरू किया गया है जहां महामारी की दूसरी लहर के चलते ग्राहक अपने वाहन की घर पहुंच सर्विस पसंद कर रहे हैं.
मॉरिस गैराजेस इंडिया ने MG केयर ऐट होम कार्यक्रम फिर से पेश किया है जिसमें कंपनी आपके वाहन की सर्विस और सेनिटाइज़ेशन के लिए घर पहुंच सेवा दे रही है. वाहन निर्माता का कहना है कि ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस सुविधा को दोबारा शुरू किया गया है जहां मौजूदा महामारी की दूसरी लहर के चलते ग्राहक अपने वाहन की घर पहुंच सर्विस पसंद कर रहे हैं. इस पहल में MG मोटर इंडिया ग्राहकों को चुनिंदा सुविधाएं घर पर मुहैया करा रही है, इन सुविधाओं में कार सेनिटाइज़ेशन और फ्यूमिगेशन, कार की सामान्य जांच और ड्राय वॉश के अलावा मामूली मरम्मर और फिटमेंट का काम करेगी.More Related News
