
MG ने जारी की नई ऐस्टर के लॉन्च की तारीख, जानें कितनी आधुनिक है कॉम्पैक्ट SUV
NDTV India
कुछ समय पहले ही MG मोटर इंडिया ने बिल्कुल नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा हटा लिया है जो असल में MG ज़ैडएस ईवी का पेट्रोल अवतार है. पढ़ें पूरी खबर...
कुछ समय पहले ही MG मोटर इंडिया ने बिल्कुल नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा हटा लिया है जो असल में MG ज़ैडएस ईवी का पेट्रोल अवतार है. अब कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च की जानकारी साझा की है जिसकी बिक्री भारतीय बाज़ार में 11 अक्टूबर 2021 से शुरू की जाएगी. ज़ैडएस ईवी या सेगमेंट की बाकी सभी SUV के मुकाबले नई MG ऐस्टर बहुत आधुनिक है, खासतौर पर तब, जब बात तकनीक की हो. वाहनों के साथ नई और आधुनिक तकनीक देना MG की खासियत है और ऐस्टर के साथ MG नए कॉन्सेप्ट ऑफ कार ऐज़ प्लैटफॉर्म -सीएएपी- कनेक्टेड कार सॉफ्टवेयर पहली बार पेश करने वाली है जो कॉम्पैक्ट SUV को नई पहचान दिलाएगा. सीएएपी मूल रूप से नया सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म है जो ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस जैसे कई फीचर्स कार के साथ जोड़ता है.
