
Mexico Police की वर्दी पर दाग, Public Place में गलत काम करने पर हुआ निलंबन
Zee News
Cops sacked after being intimate in Police Car: पिछले साल भी ऐसा मामला सामने आया था. उस मामले ने भी जमकर तूल पकड़ा था. तब एक अस्पताल के कंट्रोल रूम में तैनात टीम का स्टाफ विभागीय जांच में दोषी पाया गया था.
मेक्सिको सिटी: लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको की पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहां दो पुलिस वालों पर वर्दी का ऐसा रौब चढ़ा कि वो खुद कानून की सीमा भूल गए. पुलिस वालों की करतूत की गवाही देती तस्वीरें वायरल हुईं तो दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. दरअसल आरोपी जवान पुलिस की गाड़ी में संबंध बना रहे थे. अचानक वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उनका वीडियो बना लिया था. बेफिक्री में दुनिया की परवाह किए बगैर दोनों ऑन ड्यूटी गलत काम कर रहे थे. शहर से दूर एक सूनसान इलाके में मौजूद स्टाफ ने ये सोंचा भी नहीं होगा कि वो किसी की नजर में आएंगे. 27 सेकेंड के वीडियो ग्रैब से तैयार हुई तस्वीरें वायरल होने के बाद दोनों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया.More Related News

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

