
Mercury Transit 2021: तुला राशि में शुक्र और बुध की युति से बनने जा रहा है 'लक्ष्मी नारायण योग', रंक से राजा बनाने की क्षमता रखता है ये शुभ योग
ABP News
Mercury Transit 2021 September: कन्या राशि (Virgo) में सूर्य का राशि परिवर्तन होने के बाद अब तुला राशि (Libra) में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है, जो मेष से मीन राशि तक को प्रभावित करेगा.
Mercury Transit Libra: सितंबर का महीना ग्रहों की चाल की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. 17 सितंबर 2021 को कन्या राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन हुआ था. इसके बाद यानि अब 22 सितंबर 2021 को तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है.
तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तनकन्या राशि में बुध वर्तमान समय में गोचर कर रहे हैं. कन्या राशि बुध की अपनी राशि मानी गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसा बुध को कन्या राशि का स्वामी माना गया है. बुध 22 सितंबर 2021 को प्रात: 7 बजकर 52 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
More Related News
