
Mercury Transit 2021 : ग्रहों के राजकुमार 'बुध' का हो चुका राशि परिवर्तन, पाप ग्रह राहु और ग्रहों के राजा के साथ इस राशि में बन रहा हैं युति
ABP News
Rashifal:बुध को सभी ग्रहों में राजकुमार माना गया है. 21 नवंबर को बुध का राशि परिवर्तन हो चुका है. तुला राशि से अब बुध वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं, जहां पर दो महत्वपूर्ण ग्रह पहले से ही मौजूद हैं.
Horoscope, Mercury Transit, Budh Rashi Parivartan 2021 : बुध का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि में हो चुका है. बुध अभी तक तुला राशि में गोचर कर रहे थे. लेकिन बीते 21 नवंबर 2021 से बुध अब वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. बुध का गोचर वृश्चिक राशि में 10 दिसंबर 2021 को सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगें. वृश्चिक राशि में पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्य और पाप ग्रह केतु मौजूद हैं. बुध का गोचर होने से वृश्चिक राशि में अब तीन ग्रहों की युति बन गई हैं.
बिजनेस, लेखन, वकालत और वाणी के कारक हैं बुधज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को नव ग्रहों में महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बुध ग्रह को नवग्रहों में राजकुमार कहा गया है. वाणी, लेखन, कानून, वाणिज्य, तर्क शास्त्र और त्वचा आदि के कारक बुध ही हैं. मान्यता है कि बुध जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति को इन क्षेत्रों में विशेष सफलता और लाभ प्रदान करते है. वृश्चिक राशि में बुध का राशि परिवर्तन इन चार राशियों पर क्या प्रभाव डालने जा रहा है, जानते हैं राशिफल.
