
Memories: श्रेया घोषाल को आई प्रेग्नेंसी वाले दिनों की याद, प्रेग्नेंसी के दौरान पूल में मस्ती करते शेयर की खास तस्वीर
ABP News
मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर अपनी एख पुरानी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. प्रेग्नेंसी के दिनों की इस तस्वीर में श्रेया पूल में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गुजरे दिनों की कुछ सुहानी यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. ये उन दिनों की बात है जब वह अपने बेटे देवयान के साथ गर्भवती थीं. श्रेया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह स्विमिंग पूल में नहाती नजर आ रही हैं. श्रेया ने कैप्शन दिया, "एक खुशी का पल. यह फरवरी में था जब मैं इस पूल में तैर रही थी और देवयान मुझमें तैर रहा था." श्रेया और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय को 22 मई को उनके पहले बच्चे देवयान का आशीर्वाद मिला.More Related News
