Mehul Choksi पर Dominica में गरमाई सियासत: विपक्षी नेता Lennox Linton का आरोप, PM सब कुछ जानते थे
Zee News
डोमिनिका के विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन ने कहा कि प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट और उनकी सरकार इस मुद्दे पर आगे बढ़कर इसलिए कुछ नहीं बोल रही है, क्योंकि वो नहीं चाहती कि सच्चाई सबके सामने आए. सच्चाई यह है कि भगोड़ा कारोबारी बिना अनिवार्य दस्तावेजों के ही डोमिनिका पहुंचा गया था.
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर डोमिनिका (Dominica) की सियासत गर्मा गई है. विपक्षी पार्टी के नेता लेनोक्स लिंटन (Lennox Linton) का दावा है कि चोकसी के डोमिनिका आने को लेकर प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट (Roosevelt Skerrit) की सरकार को पूरी जानकारी थी. जबकि अब सरकार ऐसा दिखावा कर रही है, जैसे उसे कुछ पता ही नहीं था. लिंटन ने कहा कि मेहुल चोकसी की डोमिनिका में मौजूदगी कई गंभीर सवाल खड़े करती है और सरकार को उनका जवाब देना चाहिए. Zee News की सहयोगी वेबसाइट WION से एक्सक्लूसिव बातचीत में डोमिनिका (Dominica) के विपक्षी नेता लेनोक्स लिंटन ने मेहुल चोकसी विवाद को लेकर स्थानीय सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि चोकसी बिना पासपोर्ट के डोमिनिका आया था, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. सरकार से पूछा जाना चाहिए कि आखिर उसे बगैर पासपोर्ट एंट्री कैसे मिल गई?Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी, तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमलों में 27 सितंबर 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) ने हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची का इंटरव्यू किया. इस दौरान अराक्ची ने इस बात पर जोर दिया कि यह मध्य एशिया क्षेत्र के बाहर किसी देश की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और उनके व्यापक सहयोग का उल्लेख किया.
Hidden Countries: वो 5 देश, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा! एक में तो 12000 लोग भी नहीं रहते
South Pacific Hidden Countries: कुछ देश कम जाने जाते हैं, वे अक्सर अपने छोटे आकार, भौगोलिक अलगाव या राजनीतिक स्थितियों के कारण रडार के अंतर्गत नहीं आते हैं.