
Medical PG Exam: मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा रद्द कराने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, जानिए क्या कहा
ABP News
सुप्रीम कोर्ट डॉक्टरों की याचिका खारिज कर दी है जिसमें मांग की गई थी कि मेडिकल की पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा को रद्द या स्थगित कर दी जाए. डॉक्टरों ने कहा था कि चूंकि उनका ज्यादातर समय कोविड-19 ड्यूटी में लग जाता है, इसलिए फाइनल ईयर की परीक्षा को रद्द या स्थगित कर दी जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की मांग नहीं मानी.
Medical Exam 2021: सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की इस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट की अंतिम वर्ष की परीक्षा को या तो रद्द कर दी जाए या स्थगित कर दी जाए. सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल में पीजी कर रहे डॉक्टरों ने यह याचिका दायर की थी. परीक्षार्थियों ने मांग की थी कि चूंकि वे लोग कोविड-19 ड्यूटी में लगे हुए हैं इसलिए या तो परीक्षा को रद्द कर दी जाए या स्थगित कर दी जाए. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि वह सभी विश्वविद्यालयों को PG की अंतिम वर्ष की मेडिकल परीक्षा नहीं कराने या स्थगित करने का कोई आदेश नहीं दे सकती. हम इस मामले हस्तक्षेप नहीं कर सकतेशीर्ष अदालत ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (NMC) ने पहले ही अप्रैल में एक परामर्श जारी कर देश में विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा करते हुए कोविड-19 स्थिति को ध्यान में रखने के लिए कहा है. पीठ ने कहा, जहां तक संभव हुआ हमने हस्तक्षेप किया. AIIMS New Delhi दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली INI CET परीक्षा को एक महीने तक स्थगित कर दिया. इस मामले में हमने पाया कि छात्रों को तैयारी के लिए उचित समय दिए बिना परीक्षा के लिए तारीख तय करने का कोई औचित्य नहीं है. लेकिन पीजी परीक्षा स्थगित करने का कोई स्पष्ट कारण हमें नहीं मिल रहा. पीठ ने 29 डॉक्टरों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े की दलील को खारिज कर दिया. डॉक्टरों ने रिट याचिका दाखिल कर अनुरोध किया कि वे सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दें कि पीजी परीक्षा की तैयारी के लिए और समय दें या परीक्षा रद्द कर दें.More Related News
