
Meat and Liquor Ban: श्री कृष्ण जन्मभूमि के 10 वर्ग KM के दायरे में मांस और शराब की बिक्री पर बैन, जानें- क्या बोले साधु-संत
ABP News
Shri Krishna Janmabhoomi: मथुरा (Mathura) के संतों ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि से 10 किलोमीटर के इलाके को तीर्थ स्थल घोषित किया है. शराब (Liquor) और मीट (Meat) को बैन किया गया है, ये सराहनीय कदम है.
Mathura Meat and Liquor Ban: श्री कृष्ण जन्मभूमि के 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे में शराब और मीट की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद वृंदावन के साधु-संतों ने खुशी जाहिर की है. विश्व प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को बधाई देते हैं, दिल से उनका धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस प्रकार का फैसला लिया, इससे पहले हम लोगों का दिल दुखी होता था. उन्होंने कहाकि जहां मंदिर होते थे उसके आसपास के इलाकों में मीट-मदिरा की बिक्री होती थी, परंतु इससे पहले कुछ हुआ नहीं हुआ, ये दुर्भाग्य की बात है. ब्रज चौरासी कोस को तीर्थ स्थल घोषित किया जाएकथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम साधु-संतों की इच्छा है कि पूरे ब्रज चौरासी कोस को ही तीर्थ स्थल घोषित कर दिया जाए, परंतु जो 10 किलोमीटर का दायरा तीर्थ स्थल घोषित किया गया है, उसके लिए हम सरकार को साधुवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि एक-दो महीने बाद अगर ब्रज चौरासी कोस को ही तीर्थ स्थल घोषित कर दिया जाए तो बहुत अच्छा होगा.More Related News
