
McAfee एंटीवायरस के फाउंडर स्पेन की जेल में मिले मृत, घंटों पहले ही प्रत्यर्पण को मिली थी मंजूरी, पढ़ें पूरा मामला
NDTV India
जॉन मैकेफी बुधवार को स्पेन की जेल की अपनी सेल में मृत पाए गए हैं. वो जाने-माने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर McAfee के फाउंडर थे. उनपर अमेरिका में टैक्स इवेजन यानी टैक्स चोरी के आरोप थे. वो अपनी सेल में तब मृत पाए गए, जब उसी दिन स्पेन की नेशनल कोर्ट ने उनके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी.
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्षेत्र में बड़ा नाम जॉन मैकेफी बुधवार को स्पेन की जेल की अपनी सेल में मृत पाए गए (John McAfee found dead) हैं. वो जाने-माने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर McAfee के फाउंडर थे. उनपर अमेरिका में टैक्स इवेजन यानी टैक्स चोरी के आरोप थे. वो अपनी सेल में तब मृत पाए गए, जब उसी दिन स्पेन की नेशनल कोर्ट ने उनके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी.More Related News
