
Mathura News: भेलपुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को लगाया पांच करोड़ का 'चूना', ऐसे करता था ठगी
ABP News
मथुरा में एक भेलपुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को शिकार बनाया है. वह लोगों के पांच करोड़ रुपये की रकम लेकर फरार हो गया है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नौहझील कस्बा निवासी एक भेलपुरी बेचने वाला करीब तीन सौ लोगों को पांच करोड़ का चूना लगाकर भाग गया है. जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया है.
कमेटी बनाया थानौहझील के थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे के बाजना मार्ग निवासी आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे के पास पिछले 16 सालों से भेलपुरी का ठेला लगाता था. वह बहुत ही व्यवहार कुशल था. उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटी बनाईं.
More Related News
