
Mathura News: कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक की दिनदहाड़े हत्या, मंत्री ने दी बड़ी चेतावनी
ABP News
स्थानीय लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. नंदगांव कोसी मार्ग और दिल्ली आगरा हाईवे को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. कैबिनेट मंत्री और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला.
Mathura News: मथुरा में कैबिनेट मंत्री छाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक रामवीर प्रधान की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या से दहशत का माहौल है. जनपद में शनिवार को बडी घटना हुई है. कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण के नामाकंन में प्रस्तावक रहे एक प्रधान की गोली मारकर की हत्या कर दी गई. पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ा जा रहा है.
मौके पर ही हो गई मौतप्राप्त जानकारी के अनुसार कोसी थाना क्षेत्र में कोकिलावन की परिक्रमा देने गये प्रधान रामवीर को घेरकर तीन लोगों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई. मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके पीछे से तीन गोली मारी हैं. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
