
Maruti Suzuki कर रही इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी, जानिए कब तक होगी लॉन्च
ABP News
मारुति सुजुकी 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा कंपनी की फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल लॉन्च करने की भी प्लानिंग है. केंद्र सरकार जल्द ही फ्लेक्स फ्यूल इंजन को अनिवार्य कर सकती है.
Maruti Suzuki Electric Car: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने कहा है कि आने वाले सालों में मारुति की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये इलेक्ट्रिक कार साल 2025 में किस महीने लॉन्च होगी. इलेक्ट्रिक कारों के मामले में अभी टाटा मोटर्स का दबदबा है, जिसने सितंबर में करीब एक हजार इलेक्ट्रिक गाड़िया बेची हैं.
'10 हजार ईवी बेचने का होगा लक्ष्य'मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से कहा गया है, ''एक हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री सही है लेकिन हमारा लक्ष्य इससे भी ज्यादा है. हमें तब खुशी होगी जब इससे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन एक महीने में बेचेंगे." कंपनी की तरफ से आगे कहा गया है कि बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग अच्छी खासी होनी चाहिए. हम बेचना शुरू करेंगे तो करीब दस हजार गाड़ियों का टार्गेट रखेंगे.
