
Mars Mission: जल्द ही खुल सकते हैं मंगल ग्रह के कई राज, NASA के रोवर को मिला चट्टान का टुकड़ा
ABP News
Nasa Mars Mission: मंगल ग्रह पर नासा के रोबर को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रोबर ने चट्टान का एक टुकड़ा पकड़ा है जिसे सुरक्षित तरीके से सील कर लिया गया है.
Nasa Mars Mission Collects Rock: मंगल ग्रह की सतह को लेकर अब जल्द ही नया खुलासा हो सकता है. अब इसकी जानकारी जल्द ही लोगों के सामने आ सकता है क्योंकि अब नासा ने बड़ा दावा किया है. यह पहला मौका है जब नासा ने पुष्टि की है कि उसका रोवर मंगल की सतह पर पहला रॉक नमूना एकत्र करने में सफल रहा है. अब नासा इस कोशिश में जुटी हुई है कि किसी भी तरह से इस नमूने को केंद्र तक लेकर आया जाए. स्पेस एजेंसी ने एक फोटो के साथ ट्वीट किया, ''मुझे मिलगया! इस फोटो में ट्यूब के अंदर पेंसिल से थोड़े मोटे चट्टान की एक तस्वीर दिखाई दे रही है. इस नमूने को संशोधित किया जाएगा. ट्यूब को सील कर दिया जाएगा.''More Related News
