Marriage Advice : उस वक्त के कम Popular Actor Ajay Devgan से शादी करने पर पूछे गए थे Kajol से कई सवाल, जवाब ऐसा जिसने किए सबके मुंह बंद
ABP News
Marriage Tips : काजोल-अजय देवगन इतने सालों से साथ हैं और अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. इन्हें देखकर ही पता चल जाता है कि दोनों के बीच शादी के बाद भी वैसा ही प्यार बरकरार है जैसा शादी के वक्त था.
Marriage Advice : एक बेहद शानदार और लविंग बॉलिवुड जोड़ी, है काजोल-अजय देवगन (Kajol-Ajay Devgan). ये कपल इतने सालों से साथ हैं और अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. इन्हें देखकर ही पता चल जाता है कि दोनों के बीच शादी के बाद भी वैसा ही प्यार बरकरार है जैसा शादी के वक्त था. लेकिन एक वक्त था जब उनकी शादी को लेकर कई तरह के सवाल भी उठते थे, जब काजोल से ये तक पूछ लिया गया था कि उन्होनें अपने से कम फेमस ऐक्टर से शादी क्यों की.
जब काजोल से पूछा गया था शादी को लेकर सवाल-जब काजोल ने अजय देवगन से शादी करने का फैसला किया था तब उनसे एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि उन्होनें एक ऐसे एक्टर से शादी क्यों की जो उनसे उस वक्त कम पॉपुलर हुआ करते थे तब काजोल ने बताया था कि वो एक ऐसा वक्त था जब वो शादी के लिए पूरी तरह से तैयार थीं. इंडस्ट्री को लगभग 9 साल दे चुकी थीं और वो थोड़ा वर्क लोड कम कर के सेटेल होना चाहती थीं और उन्होनें वही किया जो उनको ठीक लगा. परिणाम ये हुआ कि आज वो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद खुश हैं.
