
Manipur Election 2022: दलबदल, फेरबदल और करिश्माई समीकरण वाला है मणिपुर, जानिए अब तक पूरा राजनीतिक इतिहास, क्या है इस बार खास
ABP News
Manipur Political History: मणिपुर को पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ज्वेल ऑफ इंडिया कह चुके हैं. इस वक्त के सीएम नोंगथोम्बम बीरेन सिंह (एन बीरेन सिंह) अपने जमाने के मशहूर फुटबॉलर रहे हैं.
Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर पूर्वोत्तर राज्यों की मणि कहा जाता है. इसकी राजधानी इंफाल है और यह उत्तर में नागालैंड, दक्षिण में मिज़ोरम, पश्चिम में असम, और पूर्व में म्यांमार से अपनी सीमा साझा करता है. यहां के रहवासी मीतई जनजाति के लोग हैं. मणिपुर में महिलाओं को अहम स्थान हासिल है, राज्य ने देश और दुनिया को मैरी कॉम और मीराबाई चानू जैसे चैंपियन खिलाड़ी दिए. ऐसे में शारदा देवी को मणिपुर बीजेपी की कमान देना BJP के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
राज्य की राजधानी इम्फाल में एक ऐसा मार्केट हैं, जहां करीब 4 हजार दुकानें सिर्फ महिलाएं ही चलाती हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. प्रदेश के पहाड़ी हिस्से में नगा आबादी रहती है. नगा समुदाय ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हैं. वहीं घाटी के ज्यादा समुदाय हिंदु धर्म को मानने वाले हैं. मणिपुर को पंडित जवाहर लाल नेहरू ज्वेल ऑफ इंडिया कह चुके हैं. मणिपुर के इस वक्त के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह (एन बीरेन सिंह) अपने जमाने के मशहूर फुटबॉलर रहे हैं.
