
Mani Ratnam Birthday Special: दक्षिण का फिल्मकार जिसका जादू बॉलीवुड के भी सिर चढ़कर बोलता है
NDTV India
मणिरत्नम (Mani Ratnam) की पहली हिन्दी फिल्म 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से थी. लेकिन इस फिल्म के पहले ही मणिरत्नम का जादू हिन्दी भाषी दर्शकों के सिर चढ़ चुका था.
Mani Ratnam Birthday Special: वैसे तो वे उनकी पहचान दक्षिण भारत के एक फिल्मकार (Filmmaker) की है. लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) का शायद ही कोई ऐसा स्टार होगा जो उनके साथ काम करने की हसरत न रखता हो. नए कलाकारों के लिए तो उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने के समान है. वैसे तो मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने अपने करीब 4 दशक के फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई, उन सभी के बारे में तो यहां चर्चा करना मुमकिन नहीं है. हम बात करेंगे मणिरत्नम की उन फिल्मों की जिनके कारण वे न केवल साउथ बल्कि हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी अपनी गहरी पैठ बना चुके हैं. मणिरत्नम की पहली हिन्दी फिल्म 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से' थी. लेकिन इस फिल्म के पहले ही मणिरत्नम का जादू हिन्दी भाषी दर्शकों के सिर चढ़ चुका था. आइए जानते हैं मणिरत्नम की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में...More Related News
