
Malaika Arora संग डांस करने के लिए Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के किरदारों में मची होड़, थ्रोबैक वीडियो वायरल
ABP News
जब इंडिया बेस्ट डांसर (India Best Dancer) के सेट पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम पहुंची तो मलाइका सग डांस करने का मौका भला कौन हाथ से जाने देता. सो लगे हाथों बापूजी और जेठालाल ने भी मौके पर चौका मर दिया. लेकिन जब फैंस ने उन्हें ऐसे रूप में देखा तो आंखों पर यकीन ही नहीं आया.
भले ही जेठालाल (Jethalal) मन ही मन बबीता जी को कितना ही पसंद करते हों लेकिन बापूजी (Bapuji) के सामने वो पराई नार का नाम तक नहीं लेते. लेकिन इसे मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कातिल अदाओं का जादू कहें या फिर कुछ और कि मलाइका के आगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी और जेठालाल दोनों ही के सुर कुछ बदले-बदले दिखाई दिए. सिर्फ सुर ही नहीं बल्कि इनकी तो ताल भी बदली नजर आई. जब इंडिया बेस्ट डांसर (India Best Dancer) के सेट पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम पहुंची तो मलाइका सग डांस करने का मौका भला कौन हाथ से जाने देता. सो लगे हाथों बापूजी और जेठालाल ने भी मौके पर चौका मार दिया. लेकिन जब फैंस ने उन्हें ऐसे रूप में देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं आया. पोपटलाल ने जताई थी मलाइका संग डांस की इच्छावैसे मलाइका अरोड़ा संग डांस की इच्छा तो पोपटलाल यानि श्याम पाठक ने जताई थी लेकिन इंडिया बेस्ट डांसर के स्टेज पर पहुंच गई तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरुष मंडली. जिसमें बापूजी भी पीछे नहीं रहे. भई मलाइका संग डांस का मौका कौन छोड़ने वाला था. गाना बजना शुरू हुआ और गाने का टाइटल था - अनारकली डिस्को चली. और इस गाने पर एक एक करके सभी ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि सब देखते रह गए. शुरूआत हुई पोपटलाल से और जब बारी आई बापूजी की तो जेठालाल ने आंखे ही बंद कर ली.More Related News
