
Malabar Exercise: अमेरिकी नौसेना के ऑपरेशन्स चीफ भारत के कमांडर्स के साथ मालाबार एक्सरसाइज़ की करेंगे समीक्षा
ABP News
Malabar Exercise: मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक लॉन में अमेरिकी एडमिरल माइकल गिलडे का खुद नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने स्वागत किया.
Malabar Exercise: पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर एक बार फिर चीन से गतिरोध बढ़ने के बीच भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने मंगलवार से बंगाल की खाड़ी में मालाबार युद्धभ्यास शुरू कर दिया. इस बीच अमेरिकी नौसेना के ऑपरेशन्स चीफ, एडमिरल माइरल गिलडे पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं. वे भारतीय नौसेना के वरिष्ठ कमांडर्स के साथ खुद मालाबार युद्धभ्यास की समीक्षा करेंगे.
भारतीय नौसेना ने मालाबार एक्सरसाइज के पहले दिन की तस्वीरें मीडिया से साझा की. भारतीय नौसेना के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में होने जा रही मालाबार 2021 एक्सरसाइज का ये दूसरा चरण है. पहला चरण अगस्त के महीने में फिलीपींस के समंदर में गुआम द्वीप के करीब हुआ था.
