
Makar Sankranti 2022: इन संदेशों के जरिए प्रियजनों को दें शुभकामनाएं, खास बनेगा त्योहार
Zee News
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व आ गया है. यह पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है.
नई दिल्ली: देशभर में 14 जनवरी को शुक्रवार के दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्यौहार मनाया जाएगा. यह पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन, इस बार मकर संक्रांति दो दिन मनाई जाएगी. इस खुशी के मौके पर कई लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मकर संक्रांति संदेश लेकर आए हैं.
1. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की छू लो आप जिंदगी के सारे कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की Happy Makar Sankranti
More Related News
