)
Mahindra Thar ROXX: थार लवर्स का वेट ओवर, 5 डोर वाली गाड़ी खरीदें बस इतने से पैसे में!
Zee News
Mahindra Thar ROXX Latest Price: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने थार लवर्स को तौफा दे दिया है. लंबे समय से लोग 5 डोर थार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. बहित ही अफोर्डेबल दाम में लोगों के दिलों में धाक जमाने वाली फाइव डोर थार लॉन्च हो गई है. आइए जानते हैं महिंद्रा थार के लेटस्ट फीचर...
नई दिल्ली, Mahindra Thar ROXX Features: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने थार लवर्स को तौफा दे दिया है. लंबे समय से लोग 5 डोर थार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. बहित ही अफोर्डेबल दाम में लोगों के दिलों में धाक जमाने वाली फाइव डोर थार लॉन्च हो गई है. आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे पावरफुल और आरामदायक थार के बेहतरीन फिचर के बारे में. तो आइए जानते हैं कि आपको थार रोक्स खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
