
Mahindra ने ग्राहकों से वापस मंगवाई 600 कारें, इंजन में मिली बड़ी खराबी! मुफ्त में मरम्मत करेगी कंपनी
Zee News
Mahindra Recall: ये सभी गाड़ियां महिंद्रा के नासिक प्लांट में बनी हैं, महिद्रा को संदेह है कि खराब ऑयल की वजह से इनके इंजन में जल्द कोई खराबी आ सकती है. इसलिए रिकॉल का फैसला किया गया है.
Mahindra Recall: अगर आपने पिछले महीने या इस महीने में Mahindra & Mahindra (M&M) की कोई गाड़ी खरीदी है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि महिंद्रा ने करीब 600 डीजल कारों को रिकॉल किया है यानी ग्राहकों से वापस मंगवाया है. कंपनी को इन कारों के इंजन में खराबी की आशंका है. महिंद्रा का कहना है कि इन डीजल गाड़ियों के इंजन में खराबी देखी गई जिसकी वजह कंपनी ने इन्हें रिकॉल करने का फैसला किया है. इन गाड़ियों की संख्या 600 के करीब है. इन गाड़ियों को कंपनी के नासिक प्लांट में 21 जून से 2 जुलाई 2021 के बीच बनाया गया था. आपको बता दें कि इसके पहले महिंद्रा के मोस्ट पॉपुलर Thar के डीजल वैरिएंट में भी खराबी मिली थी.More Related News
