
Mahima Chaudhry Life: Leander Paes से ब्रेकअप, नाकाम शादी और दो बार झेला मिसकैरिज, कुछ ऐसी है Mahima Chaudhry की लाइफ
ABP News
Mahima Chaudhry opened up about her troubled marriage: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) सबसे पहले टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में थीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Mahima Chaudhry Facts: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने फिल्म परदेस (Pardes) से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद फैन्स के दिल में एक खास जगह बनाई थी. इसके बाद वह कुछ फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन वो फ्लॉप साबित हुईं लेकिन महिमा का करियर उतना हिट नहीं हो पाया जितनी कि उम्मीद की जा रही थी. दरअसल, महिमा प्रोफेशनल लाइफ पर कम फोकस कर पाईं क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही जिसकी वजह से 2010 में महिमा को एक्टिंग तक से ब्रेक लेना पड़ गया. महिमा सबसे पहले टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में थीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.More Related News
