
Maharashtra News: कोरोना संक्रमण के चलते यूनिवर्सिटी-कॉलेज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
ABP News
Maharashtra Colleges and Universities Closed: महाराष्ट्र में कॉलेज और यूनिवर्सिट में 15 फरवरी तक फिजिकल क्लासेज बंद रहेंगी. इस दौरान हॉस्टल्स को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.
Collage Closed in Maharashtra: कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और महाराष्ट्र भी इनमें शामिल है. वहीं बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच यहां पाबंदियों में इजाफा किया जा रहा है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में फिजिकल क्लासेज बंद रहेंगी, हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी.
15 फरवरी तक बंद करें कॉलेजदरअसल आज कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर अहम बैठक थी, जिसके बाद उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने एलान किया कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अलावा यहां के हॉस्टल्स को भी 15 फरवरी तक बंद रखने का एलान किया गया है.
