
Maharashtra Navratri Guidelines : कल से खुलेंगे ये मंदिर लेकिन गरबा का मजा नहीं ले पाएंगे, जानें कोरोना के दौर में नवरात्रि के नियम
ABP News
Maharashtra Navratri 2021 Guidelines: महाराष्ट्र में नवरात्रि के लिए सरकार ने एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है और साफ कर दिया है कि इस नवरात्रि में लोग गरबा का मजा नहीं ले पाएंगे.
मुंबई: कल से नवरात्रि का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एसओपी जारी कर साफ कर दिया है कि इस मौके पर गरबा पर बैन रहेगा. हालांकि नियमों का पालन कर लोग मंदिर परिसरों में दर्शन कर सकेंगे.
मुंबई के सिद्विविनायक मंदिर में कल यानी कि नवरात्रि के पहले दिन से भक्त दर्शन कर सकेंगे. वहीं, सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए कुछ नियम तैयार किए हैं जिन्हें पालन करना भक्तों के लिए जरूरी होगा. सिद्विविनायक मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों को पहले बुकिंग करानी होगी. जिसके बाद वो QR कोड के जरिए मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. मंदिर के प्रशासन के मुताबिक हर घंटे 250 श्रद्धालुओं को QR को कोड दिया जाएगा साथ ही उन्हें कुछ खास नियमों का पालन करना होगा. बता दें, महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला बीते महीने टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक के दौरान लिया था.
