Maharashtra IT Raid: देशमुख के बाद अजित पवार पर बड़ा एक्शन, IT ने जब्त की 1 हजार करोड़ की कथित बेनामी संपत्ति
ABP News
Ajit Pawar Property Attaches: आयकर विभाग ने पिछले महीने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य से कथित रूप से जुड़े कम से कम 70 परिसरों पर छापेमारी की थी.
Ajit Pawar Property Attaches: महाराष्ट्र में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर एक्शन शुरू हो गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार सुबह अजित पवार की एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कथित बेनामी संपत्तियां जब्त की है.
इन जब्त की गई संपत्तियों में दक्षिणी दिल्ली स्थित करीबन 20 करोड़ का फ्लैट शामिल है. निर्मल हाउस स्थित पार्थ पवार ऑफिस की कीमत करीब 25 करोड़ है. जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री करीब 600 करोड़ का है. इसके अलावा गोवा में रिसोर्ट जिसका नाम निलया उसकी कीमत 250 करोड़ है. अब 90 दिन का समय अजित पवार के पास होगा यह साबित करने के लिए कि यह प्रॉपर्टीज जो अटैच की गई है वह बेनामी पैसे से नहीं खरीदी गई है.