
Maharashtra Covid Surge: महाराष्ट्र में कोविड का कहर, बढ़कर 481 हुई कोविड संक्रमित रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या
ABP News
Covid-19 In Maharashtra: राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को 34,424 कोविड के नए मामले दर्ज हुए हैं जिससे इसके सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,21,477 हो गई है.
Resident Doctors Tested Covid-19 Positive: देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच अभी लगभग 481 रेजिडेंट डॉक्टर्स कोविड संक्रमित पाये गए हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ अविनाश दहिफले ने यह जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में कोविड की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है और अब इसकी चपेट में बडी संख्या में डॉक्टर्स भी आ रहे हैं जोकि चिंता का विषय है.
मुंबई महानगर पालिका ने कल रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि मुंबई में मंगलवार को 11,647 नए कोविड-19 मामले और उससे हुईं दो मौतें दर्ज की गई हैं. जिससे शहर में कोविड के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,00,523 हो गए हैं. पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड मामले सामने आने के बाद से मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. गौरतलब है कि इसकी एक वजह टेस्टिंग कम करना भी बताई जा रही है.
