Maharashtra: समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक को बताया मंदबुद्धि, कहा- मेंटल स्टेटस चेक कराना चाहिए
ABP News
Mumbai Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने भी जवाब दिया है. समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्हें फंसाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Mumbai Drugs Case: महाराष्ट्र में ड्रग्स की लड़ाई अब शर्ट पैंट पर आ चुकी है. एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर जोरदार पलटवार किया है. यास्मीन ने नवाब मलिक को मंदबुद्धि तक कह दिया है. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर प्राइवेट आर्मी बनाकर उगाही के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं मलिक ने समीर पर 70 लाख की शर्ट और 50 लाख की घड़ी पहनने का आरोप लगाया था. इस पर अब समीर वानखेड़े और उनकी बहन यास्मीन दोनों ने हमला बोला है.
यास्मीन वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों पर कहा, 'मंदबुद्धि इंसान है, मेंटल स्टेटस चेक कराना चाहिए. क्या है वो जो आरोप लगा रहे हैं और हम सुने जा रहे हैं, हमारे पास मेरी मां के गिफ्ट है, घडी मां ने गिफ्ट किए थे. मेरा भाई साल भर पैसे जमा करता है शॉपिंग के लिए और साल में एक बार शॉपिंग करके पूरे साल चलाता है. उनके दामाद कभी जैगुआर के आगे खड़े हैं, उनके पास इतने पैसे कहां से आए हैं, तीन चार करोड़ की गाड़ियों के साथ खड़े होते है.'