
'Maharashtra में नहीं है वैक्सीन की कमी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीके की कमी के दावों को बताया गलत
ABP News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में वैक्सीन (vaccine) की कमी को लेकर सामने आई रिपोर्ट को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने खारिज कर दी है. मंत्रालय ने टीके की कमी के दावों को गलत बताया है.
Vaccination In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में वैक्सीन (vaccine) की कमी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने सफाई जारी की है. मंत्रालय ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट को गलत बताया है. इससे पहले खबर सामने आई थी कि वैक्सीन की कमी के कारण महाराष्ट्र सरकार टीकाकरण (vaccination) की गति को बढ़ाने में असमर्थ है. मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि आज यानी 14 जनवरी को उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोवैक्सीन (Covaxin) के 24 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि आज महाराष्ट्र को अतिरिक्त 6.35 लाख डोज भेजी गई है. वैक्सीन के डोज को लेकर मंत्रालय ने ये भी साफ किया है की कोविन पर उपलब्ध उनके साप्ताहिक खपत आंकड़ों के मुताबिक, 15-17 आयुवर्ग और प्रीकॉशन डोज महाराष्ट्र द्वारा औसत खपत प्रति दिन लगभग 2.94 लाख डोज है. मंत्रालय के मुताबिक राज्य के पास वैक्सीन लाभार्थियों को कोवैक्सिन के साथ कवर करने के लिए लगभग 10 दिनों के लिए पर्याप्त वैक्सीन डोज है.
