
Maharashtra: डेल्टा प्लस वेरिएंट के राज्य में अब तक 3 स्ट्रेन मिले, इसमें से एक है बेहद संक्रामक
NDTV India
महाराष्ट्र: डॉक्टर राजेश डेरे कहते हैं, डेल्टा के लक्षणों पर हमारे डॉक्टर नज़र बनाए हुए हैं,अगर ऐसे लक्षण वाला मरीज़ दिखता है तो उनके सैम्पल NIV भेजेंगे और अगर स्ट्रेन डिटेक्ट हो जाता है तो मरीज़ को आइसोलेट करके इलाज करेंगे. स्टेट टास्क फ़ोर्स का कहना है कि सितंबर माह तक थर्ड वेव आ सकती है, अब जो हर कुछ खुल चुका है उसका कितना इम्पैक्ट पड़ेगा, देखना होगा.’
Maharashtra: कोरोना की दूसरी लहर का कारण डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) बताया गया, फिर डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus variant) ने दस्तक दे दी, और अब डेल्टा प्लस के 13 रूप बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसके 3 रूप (strains)मिले हैं. आपको बता दें कि Maharashtra में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 66 मामले मिले हैं और 5 मौतें हुई हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग में महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के 66 केस मिले हैं जिनमें डेल्टा प्लस के 3 रूप Ay.1, Ay.2, Ay.3 बताए जा रहे हैं गौरतलब है कि बेहद संक्रमणशील डेल्टा वेरिएंट म्यूटेट होकर डेल्टा प्लस में बदला है, और अब वैज्ञानिकों ने इस डेल्टा प्लस वेरीयंट के 13 रूपों का पता लगाया है. इन 13 में से शुरुआती 3 रूप—Ay.1, Ay.2, Ay.3. महाराष्ट्र में मिले हैंMore Related News
