
Maharani: हुमा कुरैशी के किरदार से खुश नहीं है बिहार की जनता, बोले- राबड़ी देवी की छवि सुधारने की कोशिश
ABP News
हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' की जहां क्रिटिक्स सराहना कर रहे हैं, वहीं बिहार की जनता इससे खुश नहीं है. उन्होंने इस सीरीज में राबड़ी देवी की छवि चमकाने वाली बताया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' काफी चर्चा में है. इसमें हुमा कुरैशी का किरदार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से प्रेरित है. हुमा की अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन सीरीज की कहानी बिहार की जनता को रास नहीं आ रही है. उनका कहना है कि सीरीज में राबड़ी देवी का अलग वर्जन दिखाया गया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज 'महारानी' को लेकर बिहार के एक बड़े फिल्म एक्सिबिटर रोशन सिंह ने कहा,"ये कौन-सी राबड़ी देवी हैं? वह झांसी की रानी और इंदिरा गांधी को मिलाकर कब बनीं? मुझे लगता है कि ये सीरीज लालूजी के शुभचिंतकों और दोस्तों ने स्पोंसर की है." वहीं, पटना के एक स्टील उद्यमी सुधीर कुमार ने फिल्म की कहानी और इंस्पिरेशन को लेकर सवाल उठाए हैं.More Related News
