Mahabharat: जरासंध दो टुकड़े होने के बाद भी जुड़कर हो जाता था जीवित, फिर भीम ने ऐसे किया वध
ABP News
अखाड़े में जरासंध और भीम का युद्ध कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा से 13 दिन तक लगातार चला. इस दौरान भीम ने जरासंध को जांघ से उखाड़कर कई बार दो टुकड़े कर दिए, लेकिन हर बार जुड़कर वह फिर जिंदा हो जाता था.
Mahabharat: मगध सम्राट जरासंध राजा बृहद्रथ का पुत्र था. इसके पास सबसे विशाल सेना थी और वह बेहद क्रूर-अत्याचारी भी था. हरिवंशपुराण अनुसार चक्रवर्ती बनने के लिए काशी, कौशल, चेदि, मालवा, विदेह, अंग, वंग, कलिंग, पांडय, सौबिर, मद्र, कश्मीर और गांधार के राजाओं को परास्त कर अधीन कर लिया था. इसके अलावा शिशुपाल, असम के राजा भगदन्त मद्र नरेश शल्य, यवन नरेश कालयवन को भी मित्र बनाए रखने से पूरे भारत पर उसका दबदबा था. जरासंघ कृष्ण का मामा कंस का ससुर था. कंस ने उसकी दो पुत्रियों 'अस्ति' और 'प्राप्ति' से विवाह किया था. जन्म की भी अनूठी कहानीजरासंध के जन्म की अनूठी कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि मगध के सम्राट बृहद्रथ के दो पत्नियां थीं. दोनों से कोई संतान नहीं हुई तो एक दिन वे महात्मा चण्डकौशिक के पास गए. चण्डकौशिक ने एक फल देकर कहा कि इसे पत्नी को खिला देंगे तो संतान प्राप्त हो जाएगी. बृहद्रथ ने फल काटा और दोनों ही पत्नियों को खिला दिया. फल लेते समय राजा यह पूछना भूल गए कि उसे दोनों पत्नियों को खिलाना था या एक को. इधर फल खाने से दोनों पत्नियां गर्भवती हो गईं, लेकिन शिशु जन्मा तो वह आधा-आधा था, यानी आधा पहली रानी के गर्भ से और दूसरा आधा दूसरी रानी से. डर के मारे दोनों रानियों ने शिशु के दोनों जीवित टुकड़े को फिंकवा दिए. तभी वहां से एक राक्षसी गुजरी, जिसने जीवित शिशु के दो टुकड़े देखकर अपनी माया से उन्हें जोड़ दिया. इससे शिशु एक हो गया और तेज आवाज में रोने लगा. आवाज सुनकर रानियां बाहर निकलीं और राक्षसी के हाथ में बालक देखकर हैरान रह गईं. एक रानी ने बच्चे को गोद में ले लिया, तभी वहां राजा बृहद्रथ आ गए. उन्होंने राक्षसी से परिचय पूछा तो उसने सारी कहानी बयां कर दी. राक्षसी ने अपना नाम जरा बताया, उससे खुश होकर राजा ने बालक का नाम उसके नाम पर ही जरासंध रख दिया.More Related News