
Madhya Pradesh: आदिवासी युवक की मौत के मामले में एक्शन में सरकार, 3 पुलिसकर्मी सहित 1 जेल अधिकारी निलंबित
NDTV India
मध्यप्रदेश के खरगौन में लूट के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मौत के मामले में सरकार एक्शन में आ गई है. मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत एक जेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगौन (Khargaun) में लूट के मामले में गिरफ्तार आदिवासी युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों का आरोप है मौत पुलिस प्रताड़ना से हुई. राज्य सरकार (MP Govt) ने तीन पुलिसकर्मियों सहित जेल के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है. वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर डीजीपी के पास पहुंची है. एनडीटीवी के हाथ कुछ तस्वीरें लगी हैं जो बताती हैं कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान तो थे. इन तस्वीरों को देखकर सवाल उठता है कि क्या 35 साल के बिसन के शरीर पर ये जख्म पुलिस की पिटाई से आए हैं, ये निशान कुछ तो कह रहे हैं, हालांकि डॉक्टरों का कहना ये पुराने जख्म हैं, ये मौत की वजह भी हो सकता है.More Related News
