)
Mach 2 रफ्तार वाला न्यूक्लियर बॉम्बर Saab 36! मॉडर्न लड़ाकू विमानों की यूं रखा नींव; डिजाइन में छिपा असली राज
Zee News
Saab 36 Nuclear bomber: साब 36 बॉम्बर की कहानी एक तकनीकी विरासत है, जो आधुनिक वायुसेनाओं को सिखाती है कि तेज स्पीड, सुलझा हुआ डिजाइन और कम कॉस्ट किसी भी लड़ाकू विमान के विकास में समान रूप से जरूरी होते हैं. ऐसे में, Saab 36 का डिजाइन आधुनिक लड़ाकू विमानों की नींव के रूप में काम किया. जिससे अभी भी बहुत कुछ सबक सीखा जाता है.
Saab 36 Nuclear bomber mach 2 speed: दुनिया भर में मॉडर्न लड़ाकू विमान बनाने की होड़ मची हुई है. 5वीं पीढ़ी के F-35, Su-57 जैसे लड़ाकू विमान के डेवलपमेंट के बाद, 6वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के डेवलपमेंट पर काम शुरू हो चुका है. ऐसे में एक ऐसा भी जेट था. जिसे आधुनिक विमानों की नींव माना जाता है. साब 36 (Saab 36). जिसे स्वीडन में A 36 के नाम से भी जाना जाता था, यह एक ऐसा परमाणु बॉम्बर प्रोजेक्ट था जो 1950 के दशक में डिजाइन किया गया था, लेकिन कभी बन नहीं पाया. यह विमान मैक 2 की जबरदस्त गति से उड़ान भरने में सक्षम था और इसे रणनीतिक परमाणु हथियार ले जाने के लिए बनाया गया था. हालांकि यह प्रोजेक्ट रद्द हो गया, लेकिन साब 36 की डिजाइन और तकनीकी आज की आधुनिक वायुसेनाओं और एडवांस फाइटर जेट्स के डिजाइनरों के लिए एक अमूल्य सबक छिपाए हुए है.
