Lunar Eclipse 2021: भारत में ग्रहण का समय और दिखाई देने वाली जगहों को जानें, सुपर ब्लड मून की है ये खबर
ABP News
Chandra Grahan 2021: आज पूर्ण चंद्र ग्रहण दो साल में पहला होने जा रहा है. इस घटना को सुपर ब्लड मून के नाम से भी जाना जाएगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, अमेरिका, अटलांटिक, और प्रशांत महासागर में देखा जा सकेगा.
Chandra Grahan 2021: आज दोपहर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहम कई मायने में खास है. दो साल में पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. पिछली बार 21 जनवरी, 2019 को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगा था. इसका भारतीय समय दोपहर 2:17 पर शुरू होकर शाम 7:19 पर है. कहां-कहां देखा जा सकता है?चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, अमेरिका, अटलांटिक, और प्रशांत महासागर में देखा जा सकेगा. इसके अलावा, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी लगने की संभावना है. चंद्र ग्रहण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी कुछ समय के लिए रहेगा. हालांकि, ये भी संभावना जताई जा रही है कि चक्रवात यास के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चंद्र ग्रहण दिखाई न दे. आंशिक चंद्र ग्रहण की बात करें, तो अगरतला, कोलकाता, चेरापूंजी, कूचबिहार, इम्फाल, ईटानगर, गुवाहाटी, मालदा, कोहिमा, लुमडिंग, पुरी, सिलचर और दीघा में नजर आ सकता है.More Related News