
Ludhiana Blast: कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाना चाहता था गगनदीप, बड़े विस्फोट की थी प्लानिंग, जांच से हुआ खुलासा
ABP News
Punjab Blast: ब्लास्ट वाली जगह से जांच टीम को डोंगल मिली है और उसी की मदद से गगन के घर की लोकेशन ट्रेस हो पाई है.
Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट में हुए विस्फोट केस में मारे गए शख्स की पहचान गगनदीप के तौर पर हुई है. इस केस की जांच के दौरान यह पता चला है कि बड़े विस्फोट की प्लानिंग थी. गगनदीप कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाना चाहता था. गगनदीप सिंह था पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार और ड्रग्स समग्गलिंग में आरोपी भी था. इसके बाद देर रात पुलिस गगनदीप के भाई को जांच में सहयोग और पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है.
ब्लास्ट वाली जगह से जांच टीम को डोंगल मिली है और उसी की मदद से गगन के घर की लोकेशन ट्रेस हो पाई है. गगन के घर से लैपटॉप और मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिया. अभी भी पुलिस गगन के घर में मौजूद है. किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर वालों को अंदर जाने की परमिशन नहीं है.
