
Love Story: खूबसूरती में कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं R Madhavan की पत्नी, फिल्मी कहानी की तरह थी लव स्टोरी
ABP News
R Madhavan Wife: आर माधवन की फिल्मों की चॉइस के साथ-साथ जो उन्होंने जीवनसाथी चुनी वो भी किसी से कम नहीं. खूबसूरती के मामले में आर माधवन की वाइफ बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
R Madhavan-Sarita Birji Love story: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhvan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बेशक उनकी फिल्मों का आंकड़ा बाकी एक्टर्स से कम रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने हर किरदार की छाप दर्शकों पर यूं छोड़ी कि उन्हें देखने वाला हर एक शख्स उनके किरदार और उनके डायलॉग्स को मुंह जुबानी जनता है. लेकिन आर माधवन की फिल्मों की चॉइस के साथ-साथ जो उन्होंने जीवनसाथी चुनी वो भी किसी से कम नहीं.
आर माधवन की वाइफ का नाम सरिता (Sarita Birji) है. पेशे से सरिता एयर होस्टेस रह चुकीं हैं. इन दोनों की शादी के हाल ही में 21 साल पूरे हुए हैं. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी किताब जैसी रही. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई पहली मुलाकात कब शादी के बंधन तक पहुंच गई इस बात का तो इन्हें भी कोई अंदाजा नहीं.
