
LIVE परफॉर्मेंस के दौरान प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की तो सिंगर ने सिखाया ऐसा सबक, देखिए VIDEO
Zee News
सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर होती रहती हैं और बहस का मौजू बनी रहती हैं. हाल ही में एक ऐसे वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मशहूर सिंगर के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर होती रहती हैं और बहस का मौजू बनी रहती हैं. हाल ही में एक ऐसे वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मशहूर सिंगर के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. दरअसल सिंगर जिस समय स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी उस समय उनके साथ किसी ने छेड़खानी (प्राइवेट पार्ट) छूने की कोशिश की. Ugandan singer appears to kick out at a fan who tried to touch her private parts during a performance in South Sudan यह वीडियो दक्षिणी सूडान (South Sudan) की राजधानी जुबा (Juba) का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर सिंगर लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं. जिनका नाम Veronica Luggya बताया जा रहा है. परफॉर्मेंस के दौरान जैसे ही सिंगर सामने बैठे लोगों की तरफ के नजदीक पहुंची तो भीड़ में बैठे किसी एक व्यक्ति ने सिंगर Veronica Luggya के साथ छेड़खानी की. — MBU (@MBU)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









