
Liquor Rule: बड़ी खबर! 'जाम' टकराना होगा मुश्किल, 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
Zee News
नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के अनुसार दिल्ली के सभी 32 जोन में लाइसेंस के आवंटन के बाद सरकार ने निजी शराब की दुकानों का लाइसेंस 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया था, उसे अब आगे जारी नहीं किया जाएगा. जानिए विस्तार से.
नई दिल्ली: Liquor Shops Latest News: जाम टकराने वालों के लिए जरूरी खबर है. अब जाम टकराना मुश्किल हो सकता है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की सभी प्राइवेट दुकानें (Private Liquor Shops) अगले महीने बंद हो जाएंगी और केवल सरकारी स्टोर ही खोले जाएंगे. यानी अब दिल्ली में शराब खरीदना आसान नहीं होगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
फिलहाल दिल्ली में 720 से ज्यादा शराब की दुकानें चलती हैं, जिसमें 260 प्राइवेट दुकानें हैं. नई आबकारी नीति के अनुसार सभी 32 जोन में लाइसेंस के आवंटन के बाद सरकार ने निजी शराब की दुकानों का लाइसेंस 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया था, उसे अब आगे जारी नहीं किया जाएगा. इस वजह से एक अक्टूबर से सभी 260 प्राइवेट दुकानें बंद हो जाएंगी.
