LIC Scheme: 29 रुपये की बचत से बनाएं 4 लाख रुपये का फंड, एलआईसी लाया है जबरदस्त प्लान
Zee News
LIC Aadhaar Shila Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खास स्कीम बनाई है. जानिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से.
नई दिल्ली: LIC Aadhaar Shila: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर बेहतरीन स्कीम्स पेश करता रहता है. अब एलआईसी ने खासकर महिलाओं के लिए खास स्कीम लेकर आया है. महिलाओं के हित में बनाई इस स्कीम का नाम LIC आधार शिला प्लान (LIC Aadhaar Shila) है. एलआईसी की इस खास स्कीम के तहत 8 से 55 साल की महिलाएं इसमें निवेश कर सकती है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से. LIC का आधार शिला प्लान अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों देता है. लेकिन इसका फायदा केवल वे महिलाएं ही उठा सकती हैं वो भी जिनका आधार कार्ड बना हुआ है. मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पैसा मिल जाता है. LIC का यह प्लान पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइंनेशियल मदद भी देता है.More Related News