
Lesbians Love Story: भारत की अंजलि को पाकिस्तान की सूफी से हुई मोहब्बत, यहां पढ़ें दो लड़कियों की खूबसूरत लव स्टोरी
Zee News
इन दिनों सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान की दो लड़कियों की प्रेम कहानी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, भारत की अंजलि को पाकिस्तान की सूफी से मोहब्बत हो गई है. अब दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करने का फैसला लिया है.
Lesbians Love Story: नई दिल्ली: 'ये इश्क नहीं आसां, इतना समझ लीजिए....एक आग का दरिया है और डूब के जाना है..' हम लोग बचपन से कई प्यार-मोहब्बत की कहानियां सुनते और पढ़ते आए हैं. प्रेम एक ऐसा एहसाह है, जो दिमाग से नहीं, बल्कि दिल से होता है. वो कहते हैं न प्यार को न काले-गोरे से मतलब होता है और न ही जाति-धर्म से. मोहब्बत तो बस मोहब्बत है. इतिहास गवाह है कि प्यार ने कभी किसी बंदिश को नहीं माना है.
ऐसे ही एक मोहब्बत को गवाह बना है भारत और पाकिस्तान. ये तो हम सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते आजादी के बाद से ही तनावपुर्ण रहे हैं. दोनों ही देशों के बीच अक्सर टकराव की स्थिति रही है, लेकिन इस नफरत के ऊपर दो लड़कियों ने प्यार को चुना है. आज हम आपको इस लेख के जरिए भारत की अंजलि चक्रा और पाकिस्तान की सूफी मलिक की प्यार की दास्तान सुनाने जा रहे हैं.
