
Lemon is beneficial for face: कालापन और दाग धब्बे हटाने में कारगर है नींबू, ऐसे करें यूज, चमक उठेगा चेहरा
Zee News
इस खबर में आपको नींबू के फेस पैक (lemon face pack) के बारे में जानकार दी जा रही है, जिसके इस्तेमाल से आप हेल्दी त्वचा पा सकते हैं.
Lemon is beneficial for the face: अगर आपके चेहरे (face) पर दाग-धब्बे हैं और आप उसे हटाना चाहती हैं तो नींबू आपकी मदद कर सकता है. नींबू के इस्तेमाल से चेहरे का कालापन भी दूर हो सकता है. साथ ही चेहरे का निखार (facial glow) भी वापस लाने में नींबू मदद करेगा. दरअसल, नींबू (Lemon) का रस एसिडिक नेचर का होता है, जो न केवल मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, बल्कि त्वचा के काले या फीके पड़े भाग को भी खत्म करता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी का कहना है कि नींबू के इस्तेमाल से बढ़ती उम्र की निशानियों को कम किया जा सकता है. नींबू स्वाद में अम्लीय होता है, साथ ही विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है. इसलिए यह तैलीय त्वचा के साथ जुड़े दाग-धब्बों को खत्म करने के लिए काफी असरदार होता है.More Related News
